Facebook account डिलीट ? पर क्यूँ?
Facebook एक के बाद एक करके बहुत सारी controversies में फंसता जा रहा है, ये तो आप जानते ही होंगे. कुछ समय पहले भी facebook ने प्राइवेसी का हनन करते हुए users की काफी इनफार्मेशन बिना users को बताये चुरा ली थी और हाल में ही facebook 50 million users का अकाउंट हैक हो गया. अब देखिये, हम लोग facebook पर कोई भी इनफार्मेशन, chats, प्राइवेट थिंग्स इसीलिए शेयर करते हैं क्यूंकि हमको facebook पर पूरा ट्रस्ट है. पर जिस तरह से data लीक और अकाउंट हैक हो रहे हैं उस तरह से हम लोगो के लिए facebook सेफ नहीं रह गया है.
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=RG28Qybdrwc&w=560&h=315]
बहुत सारे लोग बार बार के बवाल से बचने के लिए facebook अकाउंट को डिलीट ही कर दे रहे हैं. अगर आप भी अपनी प्राइवेसी को importance देते हैं तो शायद आप भी अकाउंट डिलीट करने के सोचे. नीचे इसके सभी स्टेप्स दिए गए हैं.
अपने सभी data का बैकअप
आपको अपना अकाउंट डिलीट करने से पहले उस पर जो भी आपका data है उसे safely बैकअप लें. इसके लिए आप इस link पर click करें. Facebook Information.
इसके बाद यहाँ से आप My Archive बटन पर click करें. वहां पर एक popup विंडो खुलेगी वहां पर Download your information click करके आप अपना facebook का data जिसमे की आपके फोटोज, videos, chats, फ्रेंड्स लिस्ट और आपकी wallpost होंगी.
Connected apps को डिसकनेक्ट करें
एक्चुअली अगर आपका facebook हैक हो सकता है तो उससे जुड़े अकाउंट भी हैक हो सकते हैं. इसके लिए आपको connected apps को भी हटाना जरुरी रहता है. इसके लिए आप facebook सेटिंग्स में जाइये और वहां पर apps & websites में जाकर apps दिख जायेंगे. बारी बारी आप app पर click कीजिये एक pop-up मेनू खुलेगा, वहां पर रिमूव पर click कर दीजिये. Third पार्टी app आपके facebook अकाउंट से डिसकनेक्ट हो जायेगा. अब चलते हैं main मुद्दे पर यानी की facebook को डिलीट करने पर.
चलो अब करें facebook को डिलीट
सबसे पहले आपको facebook के main पेज पर जाना होगा और वहां पर ड्राप डाउन मेनू पर click करना होगा.उसके बाद आपको लेफ्ट में ‘Your facebook information’ पर click करना होगा.
नीचे आपको ‘Delete your account and information’ की आप्शन मिलेगी. इस पर click करने पर आपको एक पेज दिखायी देगा, जिसमे आपको मैसेंजर को डिलीट करने की, अपना data डाउनलोड करने की और apps को मैनेज करने की आप्शन दिखाई देगी. पर अभी आपको डिलीट अकाउंट करना है तो नीचे ‘delete account’ पर click करना होगा.
अब जैसे ही आप ‘delete account’ पर click करेंगे तो facebook आपसे आपका पासवर्ड कन्फर्म करेगा, ताकि कोई और person आपके facebook अकाउंट को तो डिलीट नहीं कर रहा. पासवर्ड enter करने पर आपका अकाउंट डिलीट हो जायेगा.
तो ये थे सिंपल स्टेप्स जो की आप laptop या डेस्कटॉप स्क्रीन पर जाकर कर सकते हैं. मोबाइल पर भी काफी सिमिलर स्टेप्स हैं. जो कि आप इसी तरह से perform कर सकते हैं. लोग धडाधड अपने facebook अकाउंट delete कर रहे हैं. क्या आप भी करेंगे? बताइए हमे कमेंट सेक्शन में.