खत्म हो जाएगा गूगल अगले 2 साल में

0
23

ईमेल की दुनिया में सबसे ज्यादा यूज होने वाला जीमेल के creater, Paul Buchhet ने अभी हाल ही में बताया कि गूगल अगले 2 साल में पूरी तरह खत्म हो सकता है. जैसा कि आप सभी जानते हैं मार्केट में चैट जीपीटी नाम के ओपन सोर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सर्च इंजन की धूम मची हुई है. आगे बढ़ने से पहले सबसे पहले ये जानते हैं कि चैट जीपीटी है क्या.

क्या है चैट जीपीटी ?

चैट जीपीटी ओपन ए आई (openAi) द्वारा बनाया गया एक इंटरएक्टिव सर्च इंजन है जो कि आपके पूछे गए किसी भी सवाल को एक इंटेलिजेंट ह्यूमन की तरह आंसर करता है. चैट जीपीटी की फुल फॉर्म है जेनरेटिव प्री ट्रेन्ड ट्रांसफार्मर और आजकल इसका तीसरा वर्जन चल रहा है. इसीलिए इसके कहते हैं चैट जीपीटी-3.

चैट जीपीटी को इस तरह डिजाइन किया गया था ताकि यह यूजर्स को ह्यूमन लाइक कन्वरसेशंस जोकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से पावर होती हैं, उस तरह next लेवल तक पहुँचाया जा सके, जो कि ट्रेडिशनल गूगल सर्च से काफी आगे होगी और उन लोगों को बिजनेस और पर्सनल क्षेत्र में हेल्प की जा सके. शॉर्ट में कहा जाए तो चैट जीपीटी एक ऐसा कंप्यूटर प्रोग्राम है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की हेल्प से ह्यूमन जैसे रिजल्ट्स जनरेट करता है. इसके यूजर बहुत ही जबरदस्त तरीके से बढ़ रहे हैं और ऐसा भी कहा जाने लगा है कि आने वाले समय में चैट जीपीटी गूगल को रिप्लेस कर देगा.

जानिये गूगल ने किसे replace किया था ?

अब इस श्रेणी में एक और नाम जुड़ गया है Paul Buchhet का. यह कोई साधारण आदमी नहीं है यह जीमेल के creater हैं जिन्होंने हाल ही में ट्विटर पर कहा कि ओपन ए आई का यह चैट जीपीटी 2 साल के अंदर अंदर सर्च इंजन गूगल को ओवरटेक कर देगा. गूगल का सबसे ज्यादा प्रॉफिट देने वाला जो प्रोडक्ट है वह गूगल सर्च इंजन है और अगर गूगल जैसे तैसे इसके कंपटीशन में कोई नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पावर्ड सर्च इंजन लाता है तब भी गूगल का काफी बिजनेस 4G पीटी खा सकता है. उन्होंने आगे कहा कि मैं फ्यूचर को इस तरह देखता हूं कि आप की सर्च बार में आप जो सवाल पूछना चाहते हैं जो दिमाग में आपके चल रहा है आप बस टाइप करते हैं, तो आपका सवाल खुद ही ऑटोमेटिकली सर्च बार में आता है और उसका जो बेस्ट पॉसिबल आंसर है वह भी खुद से आता है. गूगल ने बहुत पहले येलो पेजेस को supersede किया था. येलो पेजेस एक इंफॉर्मेशन डायरी जैसा प्रोडक्ट था, जिसे गूगल सर्च इंजन ने खत्म कर दिया था. इसी तरह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भी गूगल सर्च इंजन को फ्यूचर में खत्म कर सकता है. पहले भी बहुत सारे सर्च इंजन गूगल के कंपटीशन में आए लेकिन गूगल के सामने कोई भी नहीं टिक सका । पर इस बार same स्थिति गूगल के सामने है, देखते हैं कि आने वाले समय में क्या गूगल भी रेप्लास हो पायेगा?

आपको क्या लगता है क्या होगा गूगल का फ्यूचर, बताइए हमे कमेंट सेक्शन में.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here