Awesome Smart Winter Wear | टेक्नोलॉजी से रहे गरम :)

0
463
Photo by Kristin Vogt on Pexels.com

 1. Heated & Rechargeable Men/women Jacket

यह Jacket  एक ख़ास तकनीक से बनाई गई है. यह jacket सर्दी के मौसम के लिए डिज़ाइन की गई है. इस जैकेट के ईस्तेमाल से आप बर्फिले इलाके में गर्मी का आनंद ले सकते हैं. यह जैकेट ख़ास तरह के Heating element और Carbon fiber  से तैयार की गई है. एलिमेंट जैकेट को गरम करने में मदद करता है. आप इस जैकेट के तापमान को  मोसम के अनुसार कम या ज़ादा कर सकते हैं. यदि आप कहीं एसी जगह घुमने गए हैं जहाँ काफी बर्फ पड़ती हो और काफी ज़ादा ठंड हो तो उस जगह आप इसके Mode को High कर सकते हैं. आप इसको अपने इलाके के मोसम अनुसार High, low, warm मोड पर सेट कर सकते हैं.

इस जैकेट के अन्दर कमर, पीठ, छाती, और जेब में हीटिंग सिस्टम सेट किया गया है. जिससे आपको इन जगहों पर  गरमाई का एहसास होगा. यह जैकेट 100% washable  और water proof  है. इसे आप अपने घर में आसानी से washing machine से धो सकते हैं.  यह जैकेट light weight है जिससे आपको इसे carry करने में कोई परेशानी नही होगी और आप इसका इस्तेमाल रोज़मर्रा में कर सकते हैं.

Heated & Rechargeable Men/women Jacket
Heated & Rechargeable Men/women Jacket

इस जैकेट को आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं. Amazon, Ebay, Flipkart से. इसमें हर तरह के साइज़ उपलब्ध हैं. Small Medium , Large, X large, XX large. यह मार्किट में Men और Women दोनों के लिए उपलब्ध है. इसमें काफी तरह के colors उपलब्ध हैं. इसका मटेरियल 100% पॉलिएस्टर है.

 2. Heating & Rechargeable Gloves

यह ग्लव्स कोई नार्मल ग्लव्स नही हैं. इन Rechargable gloves की खोज कनाडा में की गई थी. यह ग्लव्स कनाडा में सर्दी के मोसम में साईकिल चलने के लिए डिज़ाइन किये गए थे. यह आपके हाथो को सर्दी लगने से बचाते हैं. इन्हें पहन कर आपके हाथो में गर्मी का एहसास होगा.

2

इसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है. आपको इसे इस्तेमाल  करने से पहले चार्ज कर लेना है इनको चार्ज करने के लिए इसके केबल को glove में लगा दें. इसके साथ आई battery को charger से कनेक्ट करलें फिर charger को switch में plug  कर दें यह 5-6 घन्टे में चार्ज होजाता है. यह ग्लव्स men/women दोनों के लिए बनाए गए हैं. इन्हें पहन कर आप कोई भी काम आसानी से कर सकते हैं. यह पहनने में कफी मुलायम और Comfortable हैं. क्योकि इनका material mix cotton और leather है.

Red light का मतलब है की आपकी बैटरी चार्ज हो रही है  और green light का मतलब है बैटरी चार्ज हो चुकी है ग्लव्स में लगे बटन की मदद से आप इनका तापमान कम या ज्यादा कर सकते हैं.

(इसको धोने से पहले इसकी बैटरी को ग्लव्स से निकाल दें और इसको चार्ज करते समय इस्तेमाल ना करें)

3. Heated Rechargeable beanie

यह एक smart cap और गैजेट दोनों है. जी हाँ यह cap आपके कानो और सर को हवा से बचाएगा. अब आप कहेंगे यह काम तो हर कैप करता है. लेकिन ये कैप बाकि बाज़ार में मिलने वाले कैप्स से काफी अलग है. इसमें कुछ एसे interesting features हैं.

3

चलिए जानते हैं इस आधुनिक टोपे के बारे में.. यह टोपा आपको हवा से तो बचाएगा ही और साथ ही इसमें Bluetooth है जिसकी मदद से आप  इसे phone से connect करके अपने मन पसंद music सुन सकते हैं. इससे आप फ़ोन कर सकते हैं और फ़ोन receive  कर सकते हैं.  इसमें microphone है stereo speakers हैं.  music  सुनते समय volume  control,  play/pause भी कर सकते हैं. इस कैप का material मुलायम और 100% washable है.

इसके साथ आपको 1 charging केबल मिलेगा जिससे आप इसको चार्ज कर सकते हैं. यह 2 घन्टे में चार्ज हो जाता है, जिसके बाद आप इसे लगातार 5-6 घन्टे इस्तेमाल कर सकते हैं. अब आपको इस आधुनिक गैजेट टोपे के price बताते हैं, आप सोच रहे होंगे की  जितने खास इसके features हैं, उतने ख़ास इसके दाम भी होंगे. जी नही, यह कैप बिलकुल महंगी नही है इसके प्राइस अफोर्डेबल हैं.  यह अलग अलग रंग और साइज़ में उपलब्ध है. यह male/female  दोनों के लिए उपलब्ध हैं. (दोस्तों इसे कहते हैं “छोटा पैकेट, बड़ा धमाका” )

 4. ULTRA FLASH  FOOT  WARMER

अक्सर सर्दियों में हमारी तबियत बिगड़ जाती है. जैसे खांसी नजला जुखाम और सर दर्द जैसी बिमारी होती है. और आपने ये भी सुना होगा कि बड़े बूढ़े कहते है “सर्दी पैरों से चढती हैं ; सही बात हैं सर्दी में हम फर्श पर नंगे पैर चलते हैं और घर में काफी सारे काम पानी के होते जिनमें हम जुराबें नही पहन सकते.

4

लेकिन अगर हम आपसे कहें की कोई एसी चीज़ भी हो सकती है जिससे आपके पैरो में ना सर्दी लगेगी और ज्यादा जगह, ना ज्यादा जगह घेरेगा और धोना भी मुश्किल नही है और इससे आप आसानी से कहीं भी लेजा सकते हैं

तो ये है वो आइटम जो आपके पैरो को गरम रखेगा और इसमें बनी पॉकेट में पैर डालने से यह गरम होना शुरू हो जाता है. इसका फैब्रिक बहुत मुलायम है. इसमें आपको काफी सुकून मिलेगा यह 3 रंगों में उपलब्ध हैं. इसको इस्तेमाल करना आसान है आपको इसमें अपने पैर डालने हैं उसके बाद यह ख़ुद गरम होना शुरू हो जायेगा. आप इसके साथ आए remote की मदद से इसक तापमान high, low, warm, medium कर सकते हैं.

Heated Wearable Blanket

हम लोग सर्दियों में कम्बल को शाल की तरह लपेट कर बैठ जाते हैं. जो कि थोडा अजीब तो होता ही है और साथ ही  काफी भारी होता है. लेकिन क्या आपने अब तक कोई ऐसा कम्बल देखा जिसमे sleeves (आस्तीन) भी लगी हो. यह कोई जैकेट या स्वेटर नही. यह एक Wearable Blanket है यानि ये पहनने के लिए ही डिज़ाइन किया गया है. चलिए जानते हैं इस पहनने वाले कम्बल के बारे में.

5

यह कम्बल इलेक्ट्रिकल कम्बल है जिसे एक एडाप्टर की मदद से इसे आप गरम कर सकते हैं. यह गले से आपकी पैरो की उंगलियों तक को कवर करेगा और ठंड से बचाए रखेगा. इसका मटेरियल बहुत ही नरम है क्योकि यह 100% पॉलिएस्टर है. इसका प्रयोग आप बड़े सरलता से कर सकते हैं.

इसके साथ आपको 1 heated adapter मिलेगा. जिसे आप switch में प्लग कर के इसके साथ आए temperature remote connect से कनेक्ट करके इसे गरम कर सकते हैं. इसके गरम होने के बाद आप इसका प्रयोग कर सकते हैं. यह 100% washable है. इसको इस्तेमाल करते समय धयान रखें की यह गीला ना हो.  और इसे धोते समय unplug करना न भूलें. इसे ब्लीच और इस्त्री बिलकुल न करें.

( डिस्क्लेमर: दोस्तों यह सब products आपके आराम के लिए बनाए गए हैं लेकिन अगर इनका सही इस्तेमाल और इनको इस्तेमाल करते समय सावधानी ना बरती जाए तो यह आपके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here