रिलैक्स, मैडिटेशन और अच्छी नींद के लिए 5 Best Apps

0
797

आजकल जिधर देखो टेंशन टेंशन टेंशन हम लोगों की लाइफ इतनी बात तो भी है कि अभी आराम का समय ही नहीं मिलता और जो आराम का समय मिलता है उसमें भी हमारे दिमाग में टेंशन घूमती रहती हैं घर की टेंशन ऑफिस की टेंशन आपकी बॉडी पर गलत प्रभाव डालती है खैर आप अकेले नहीं है लगभग हर किसी को कभी ना कभी इस तरह की समस्या होती है और रात को सोने में समस्या होती है चलिए परेशानी वाली बात नहीं है आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे काम इन ऐप्स जो कि आपको शांत और आपके तनाव को दूर करने में बहुत लाभदायक है.

  1. Mind Meister

एक टाइम पर हमारे दिमाग में बहुत तरह के ख्याल घुमते रहते हैं. और हम डीसाइड नहीं कर पाते कि क्या काम इम्पोर्टेन्ट है या कौन सा काम सबसे ज्यादा प्रायोरिटी का है. पर अब नहीं. इस app की सहायता से आप brainstrom करके आप देख पाएंगे की आपको कैसे अपनी प्रोब्लेम्स tackle करनी हैं. 

mindmeister app

इस app की हेल्प से आप बहुत आराम से अपने दिमाग में चल रहे thoughts को organize कर सकते हैं और जान सकते हैं कि उनकी प्रायोरिटी क्या है. यह app नेटवर्क से कनेक्ट होने की सुविधा देता है जिसके साथ आप और लोगो के साथ जुड़ करे realtime में mindmap बना सकते हैं.  आप चाहे तो इन मैप्स को पिक्चर या pdf मोड में भी डाउनलोड कर सकते हैं. 

Download: Android Version | iOS Version

  2. Calm

calm app

अगर आपको मैडिटेशन के लिए या एक शांत नींद के लिए अगर किसी app की आवश्यकता है  तो वो है Calm app. Advanced users के लिए इसमें काफी options हैं और आप अलग अलग duration के लिए मैडिटेशन sesson स्टार्ट कर सकते हैं. अगर आपको प्राणायाम या योग या फिर ध्यान ही लगाना है तो उसके लिए calm app काफी helpful है. 

Download: Android Version | iOS Version

  3. Smiling Mind

Smiling Mind App

Relaxation के लिए फ्री apps में सबसे अच्छे apps में से हैं Smiling Mind. इस app की ख़ास बात ये है कि इसमें बड़ो के साथ साथ बच्चो के लिए भी interesting तरीके से प्रेशर और stress जो हैंडल करने के तरीके बताये गए हैं. इसमें अलग अलग तरह के session हैं जिसकी हेल्प से आप क्लासरूम में और ऑफिस में stress कण्ट्रोल करने के बारे में बताया गया है. Calm app की तरह ही आप इसमें अलग अलग duration के session को सेलेक्ट कर सकते हैं 

Download: Android Version | iOS Version

  4. Ambi Pro

Ambi Pure App

वातावरण के नेचुरल आवाजे आपको रिलैक्स कर सकती हैं. जैसे की हवा के बहने की आवाज, पानी की लहरों की आवाज. इस तरह की आवाजो को एम्बिएंट नॉइज़ कहा जाता है. Ambi Pro app के जरिये आप different टाइप के एम्बिएंट नॉइज़ को लूप में सुन सकते हैं. इसमें अलग अलग तरह के equalizer होने से आप अलग अलग तरह के मूड के हिसाब से नॉइज़ को एडजस्ट कर सकते हैं. साथ में इसमें टाइमर की सुविधा होने से आप इसे मनचाहे समय के लिए सुन सकते हैं. 

Download: iOS Version

  5. HeadSpace

HeadSpace App

HeadSpace में मैडिटेशन और mind concentration ट्रिक्स के लिए जबरदस्त app है. इसमें शुरू में आप बेसिक कोर्स try कर सकते हैं, जिसके लिए आपको कोई पैसा देने की जरुरत नहीं है. अगर आपको पसंद आता है तो आप सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं, अपनी सुविधा के अनुसार. HeadSpace में छोटे छोटे मैडिटेशन session हैं जो की आपको चिंता और stress से फ्री रखते हैं. इसमें आप अपने दोस्तों या फॅमिली मेम्बेर्स को add करके उनके साथ भी मैडिटेशन कर सकते हैं. 

Download: Android Version | iOS Version

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here