Module 1 Ch 2 | Learn Python: Installation |

1
1435
Photo by Negative Space on Pexels.com

 

Python को install करने का process

beverage black coffee business chart
Step by Step installation of Python on your machine

हम यहाँ python 2.7.4 के version पर काम करेंगे . यह version सीखने के नजरिये से सबसे आसान और comprehensive है. Python को install करने के लिए ये दो step follow करने की ज़रुरत है

1 . Python distribution को पहले obtain करे.

2.उसके बाद उसे अपने कंप्यूटर पे उसको run करके install करे.

Python distribution को आप अलग sites से download कर सकते हैं जैसे   ww.python.org/download 32 bit के windows के लिए आप ये लिंक Python 2.7.4 Windows x86 MSI Installer और 64 bit के लिए इसी लिंक पे आप x86-64 लिख कर download कर सकते है . और हाँ, ये बिलकुल फ्री है.

जब ये python distribution एक बार download हो जाए आपको सिर्फ इसे execute करना होगा. जब आप इसके downloaded installer software पे डबल क्लिक करेंगे तो ये एक अलर्ट देगा. उसके बाद Run पे क्लिक करना है और installation process शुरू हो जायेगा. उसके बाद सिर्फ उसके instructions सिर्फ follow करना है Next बटन पे क्लिक करके.

ये figure आपको installation process दिखायेगा:

Picture1

Python में working:

Python में हम दो अलग तरीके से काम कर सकते है :

1.Interactive mode में

2.Script mode में

Interactive mode में working:

 

Interactive mode में हम एक command देते है और Python उसे execute करता है और output दे देता है. interactive mode में हम command को python command prompt >>> के सामने लिखते हैं.

interactive mode में work करने के लिए ये process होती है:

Start button —– All programs —– python2.7 —– IDLE(Python GUI)

या

Start button —— all programs —– python2.7 —– python

ये python shell है.

Picture2

जब हम python shell में command लिखते है तो इसके सामने python prompt आता है और python तुरंत ही result देता है. अगर कोई string print करवानी हो तो उसे print statement का इसतेमाल करके वो string type करनी  होगी.

Picture3

Python Script mode में working

जब हम python में अपने commands को प्रोग्राम की तरह save करना चाहते है तो script mode का इसतेमाल काना होता है.एक बार सभी commands जो प्प्रोग्राम की ज़रुरत है उसे type करके save कर ले और उसे run करे.

interactive mode में commands को save नहीं कर सकते हैं.

Step1: Create module / script / program फाइल

उसके लिए हमे पहले ये instruction follow करना होगा :

click start button —– all programs —– python 2.7 —–IDLE

उसके बाद हमे  क्लिक File —– New IDLE python shell में करना है.

उसके बाद आपको आपके commands लिख कर save करना है. उसे .py extension के साथ save करे. जैसे—

Picture4

       ये python script mode है.

Picture5

जिसे हम save करते है program .py extension के साथ.

Step 2: Run module /script /program फाइल

जब आपका फाइल बन जाए तो उसे Run—-Run module command देना है. इसकी जगह पे आप F5 भी press करे. उसका output आपको python shell में दिखेगा.

Picture7

तो ये थे python का इंस्टालेशन. उम्मीद करते हैं की आपको कुछ कुछ idea लगा होगा. अगर आप को इससे related कोई डाउट है तो आप कमेंट सेक्शन में डाल सकते हैं. अगले tutorial में कुछ जबरदस्त होने वाला है. तो कमर कस लीजिये और रहिये तैयार.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here