आजकल सीधे साधे सिंपल जोक्स की जगह memes ने ले ली है. आप जहां भी देखेंगे सोशल इस तरह के memes सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं और हम सभी लोगों को भी memes बहुत पसंद आते है जोकि डेली सोर्स ऑफ एंटरटेनमेंट और मस्ती का जरिया है. Memes ना ही सिर्फ आपको हंसाने के लिए इस्तेमाल होते हैं बल्कि आजकल देखा जाए तो ट्रेंडिंग न्यूज़ और व्यंग्य के लिए भी memes का इस्तेमाल काफी किया जा रहा है. और तो और आजकल एक नया ट्रेंड चालू हुआ है जिसमें कि हम अपने दोस्तों को memes में टैग करते हैं और थोड़ी खिंचाई करते हैं. लेकिन आप भी सोचते होंगे कि यह memes बनाता कौन है? आखिर कैसे ये memes बनते हैं और कितनी मेहनत लगती? है तो चलिए देखते हैं कि क्या ऐसे कोई एप्स भी हैं जो memes बनाने में हेल्प करते हैं और अगर आपको बनाने हो तो कौन से apps best हैं.

1. Meme Generator by Zombodroid
सबसे अच्छे memes जनरेटर में सबसे पहले आता है Meme Generator by Zombodroid. यह अप प्ले स्टोर में अवेलेबल सभी memes जनरेटर में सबसे अच्छे ऐप्स में से है. इसमें आप में इमेज memes के साथ साथ, वीडियो memes और GIF memes भी बना सकते हैं, यह memes जनरेटर में लेटेस्ट कंटेंट जबरदस्त है और आप कोई भी इमेज गैलरी से सेलेक्ट करके अपना मनचाहा टेक्स्ट या कैप्शन डाल उस पर सेट कर सकते हैं. पर इस मैन जनरेटर में सबसे ज्यादा प्रॉब्लम ads है और इसमें जगह जगह पर ads है. अगर आपको एड्स से समस्या है तो आप इसका paid वर्जन भी खरीद सकते हैं जो कि ऐड फ्री है.

Download Meme Generator
2. Meme Creator
दूसरे नंबर पर आता है memes क्रिएटर. इस ऐप का यूज़र इंटरफ़ेस काफी सिंपल है और इस्तेमाल करने में काफी आसान है. आप इसमें पहले से ही अवेलेबल बहुत सारे फोटोग्राफ्स को सेलेक्ट कर सकते हैं और उसमें अपने टेक्स्ट, एक्स्ट्रा इमेजेस और एमोजी भी डाल सकते हैं. जो इसमें कैप्शंस लिखी जाती हैं उनका कलर और साइज भी आप अपने डिमांड के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं. एक और awesome feature इसमें है जिससे कि आप कई सारे memes को कंबाइंड करके उनकी कॉमिक्स बना सकते हैं. एंड्रॉयड के लिए यह सबसे अच्छे एप्स में से एक है.

Download Meme Creator
3. Memedroid
Memedroid memes बनाने के सबसे पुराने ऐप में से एक है और memes क्रिएटर्स बहुत समय से इस ऐप के जरिए memes बना रहे हैं. पर सबसे बड़ी समस्या यह है पर यह एक paid ऐप है. अगर आप इंस्टाग्राम या फिर अन्य सोशल मीडिया पर memes बनाकर पैसा कमा रहे हैं तो यह आपकी बेस्ट चॉइस हो सकता है. इसके अंदर एक वोटिंग सिस्टम भी है जिससे इंटरनली memes की रेटिंग मॉनिटर होती रहती है. अगर आप चाहें तो अपने मनपसंद फोटो को या को एक्जिस्टिंग डाटा बेस में से किसी भी इमेज पर memes बनाकर अपलोड कर सकते हैं और देख सकते हैं की आपके memes की कैसी रैंकिंग है. साथ में ही इसमें डिफरेंट टॉपिक्स पर community बनाई हुई है आप चाहें तो इसको ज्वाइन कर सकते हैं और वहां से आईडिया भी ले सकते हैं. एप timely अपडेट होता रहता है और नए नए टेंपलेट्स भी इसमें add होते रहते हैं.

Download Memedroid
4. Instamemes
इंस्टाग्राम आजकल मेमस्कोर शेयर करने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है. Instamemes में पहले से ही बहुत सारे memes के लिए इमेजेज अवेलेबल है. आप इसमें से ही कोइ भी इमेज सेलेक्ट कर सकते हैं या अपने फोन से अपलोड कर सकते हैं. हालांकि इस ऐप का साइज थोड़ा सा ज्यादा है लेकिन इसमें फीचर्स भी उसी हिसाब से काफी ज्यादा है. जिस तरह फेसबुक में टाइमलाइन का फीचर होता है Instamemes में memeline का फीचर है. इंस्टाग्राम के लिए यह app स्क्वायर शेप में यह memes जनरेट कर सकता है. इसमें 5000 से ज्यादा templates, emoticans और स्टीकर्स अवेलेबल है और आप इसमें रियल टाइम टेक्स्ट एडिटर की हेल्प से लिख कर देख सकते हैं, कि memes generate होने के बाद कैसा लगेगा.

Download Instameme
5. Mematic
Mematic सबसे अच्छे ऐप्स में से एक है जिसे आजकल काफी लोग इस्तेमाल कर रहे हैं. सिंपल होने की वजह से इसमें इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है और और सबसे अच्छी बात यह पूरी तरह फ्री है. एंड्राइड और ios users दोनों पर इसमें memes क्रिएट कर सकते हैं और साथ ही एक सिंगल tap में व्हाट्सएप, फेसबुक, टि्वटर जैसे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं. अगर आप चाहें तो अपनी गैलरी में भी को सेव कर सकते हैं

Download Mematic
जैसे जैसे memes पोपुलर होते जा रहे हैं और app स्टोर और playstore में इस तरह के और भी एप्स आ रहे हैं. पर क्वालिटी के हिसाब से जो पांच आपको बताएं वह सबसे अच्छे memes जनरेटर में से हैं. तो कैसा लगा आपको यह आर्टिकल बताइए हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में और बताइए आगे इस तरह का कंटेंट आप चाहेंगे. हम कोशिश करेंगे कि आपकी हर ख्वाइश इस वेबसाइट पर आर्टिकल के रूप में अपलोड की जाए.
Bahu Badhiya Bataya aapne Memes ke bare me bhai