
हाल ही में india में अचानक 827 websites को ब्लाक कर दिया गया. ज्यादातर वेबसाइट को ब्लाक करने का रीज़न ये बताया गया की ये पोर्नोग्राफी content को बढ़ावा दे रही हैं. बाकी वेबसाइट फ्री content डाउनलोड करने से रिलेटेड थी. पर उसके आलावा भी बहुत सारी वेबसाइट बिना किसी रीज़न के ब्लाक कर दी गयी हैं. चलिए देखते हैं की कैसे इन्हें access किया जा सकता है.

Waiver: However, this procedure can help you to access nearly any blocked site you want to access, if you do this, you are doing at your own will. we are not responsible for any kind of legal responses to this. We are here simply telling you a way how to access a blocked URL in India. We can not say nor want to comment whether it is legal or not.
इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर ओपेरा browser इनस्टॉल करना होगा. ओपेरा browser के अन्दर built-in VPN आता है. PC के लिए भी आप नीचे दिए गए link से डाउनलोड कर सकते हैं.
https://www.opera.com/computer
VPN कैसे ओपन करता है blocked वेबसाइट?
VPN यानी की वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क जो की आपके IP address को मास्क करके रखता है. इससे आपकी किसी भी blocked वेबसाइट की रिक्वेस्ट जब इन्टरनेट प्रोवाइडर के सर्वर पर जाती है तो वो इस IP के पीछे blocked IP को नहीं देख पाता और आपको allow कर देता है वो IP के लिए और आप access कर पाएंगे.
तो एक बार अगर आप डाउनलोड कर लेते हैं ओपेरा को तो इसे ओपन कर लीजिये और जाईये सेटिंग्स पर और वहां से चले जाइये VPN सेटिंग पर. यहाँ पर आपको इनेबल करना होगा VPN पर और चुनना होगा कोई भी कंट्री का VPN. जैसे ही कनेक्ट हो जाएगा, आप कोई भी वेबसाइट access कर पाएंगे. कभी कभी रिक्वेस्ट ज्यादा होने पर स्पीड कम हो सकती हैं. अगर opera की VPN काम नहीं करती तो आप बाकी VPN app डाउनलोड कर सकते हैं. कुछ फ्री और बढ़िया VPN के डाउनलोड link नीचे दिए हुए हैं. India के आलावा किसी भी कंट्री के VPN पर कनेक्ट हो जाइये और आप सर्फ कर सकते हैं कोई भी वेबसाइट.
