
दोस्तो यह हम सभी जानते है की शिक्षा हमारी जीवन में क्या महत्व रखती है. यह मुझे शायद मुझे आपको बताने की कोई जरूरत नही. ये तो हम सभी जानते हैं कि समय बहुत इम्पोर्टेन्ट है. स्कूल में आजकल के कम्पटीशन को हैंडल कर पाने की एजुकेशन मिल पाना मुश्किल है. इसीलिए लोग tution की तरफ जा रहे हैं. जिसमे समय, फिजिकल exertion और पैसा सब का बहुत नुक्सान होता है. रिमोट और रूरल एरिया में ये समस्या और ज्यादा है जिसमे की parents, odd समय पर बच्चो को दूर पढने के लिए नहीं भेज पाते. फिर हमे जरुरत होती है एक स्मार्ट टीचर की जो हमें हर सवाल का आसानी से हल करा सके, अंधाधुन्द फीस भी न ले और हमारे समय के अनुकूल हमे पढ़ा भी सके.

Smart Phone का इस्तेमाल आज कल कौन नही करता बच्चा हो या बड़ा सबके हाथो में रहता है. और अगर में आपसे कहूँ की आपके साथ हमेशा रहने वाला आपका Smart Phone आपका Smart Teacher बन सकता है. तो आप कहेंगे ऐसा कैसे? तो चलिए आपको पूरी जानकारी देते हैं हमारी इस पोस्ट मे…
Top 5 Education Apps !
यह कुछ ज़रूरी 5 Apps है छात्रों के लिए जो आसानी से आप को Google Play Store पर मिल जायेंगें. और जिन के RATINGS 4+ है और फ्री में है . आप को Just इन कुछ aaps को अपने Smart Phone में Download करना हैं और हम आप को बतायेंगे की किस तरह आप इन Apps को इस्तेमाल कर सकते है. आइये शुरू करते है.
Khan Acedemy
Khan Acedemy एक बहूत ही अच्छा और सिंपल APP है. इससे आप Science ENGLISG , HINDI , MATH बहूत अच्छे से पड़ सकते है. Sal Khan इस app के फाउंडर हैं. इससे App में हज़ारो के हिसाब विडियो Videos हैं जिस से आप कोई सा भी lesson आसानी से हिंदी में समझ कर याद कर सकते है.

केसे इस्तेमाल करें ?
- गूगल प्ले स्टोर पर जाइये
- KHAN ACEDEMY को install KIJIYE
- App को open करिए
- Search Bar में अपना Lesson का नाम डालिए
- Video क्लिक करके देख लीजिये
PHOTOMATH
PHOTOMATH यह भी एक बेहतरीन APP है . इसके नाम से ही पता चल रहा है यह एक MATH का APP है .य ह आप ख़ास तौर पर उनके लिए बहुत HELPFULL हैं जिनके लिए MATH के सवाल करना मुश्किल हो . इसे इस्तेमाल करना बहूत ही आसान है. JUST इस APP को OPEN करे और जिस भी सवाल को हल करना है उसे स्कैन करे और OK कर दे . इसमें एक SMART CALCULATOR है ,और तो और इसमें आप STEP-BY-STEP MATH को याद कर सकते है .

GRAMMALY KEYBOARD TYPE WITH CONFIDENCE
इस APP की बारे में आप को जितना बताओ उतना कम है. इसके नाम से ही पता चलता है यह किया है . इस APP से आप अपनी इंग्लिश को सुधार सकते है. यह आप के लिखे अक्षर को ठीक करता है. और आप इससे अपनी गलतियों को ठीक कर सकते है. यह गलत अक्षर और लेखक को चेक करता है. यह आप को आसानी Google Play Store पर मिल जाता है. इससे आपकी इंग्लिश improve होती है . इसे इस्तेमाल करना बिलकुल आसान हैं.

कैसे इस्तेमाल करें ?
- Google PlayStore पर जायें
- Serch Bar में सर्च करें (Grammarly Keyboard) इतना डालते ही आपके सामने पहले ही Options में ग्रीन कलर LOGO दिख जायगा
- Install करें
- Open करके Keyboard Change करें Grammalty Keyboard पर Mode पर करे
- अब आपका Keyboard तैयार है Type करें और रिजल्ट देखें.
World General Knowledge Book English
इसमे आप को सरे दुनिया की knowledge मिल सकती है. आपके त्योहार, इतिहासिक दुनिया के अजूबे के बारे में, राजनीती के बारे में, शाररिक तथ्य, किताबो के बारे में विग्ज्ञान के बारे में, हर चीज़ के बारे में आपको जानकारी मिलेगी. इस App से आप किसी भी तरह का ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं.

कैसे इस्तेमाल करें ?
- Google PlayStore पर जाये
- सर्च बार में Serch करें “world Gernal Knowledge Book English
- पहले option पर आपको निले रंग का Logo मिल जाएगा
- Install करिए Open करके Start Learning का Option Select करके आप कोई सा भी ज्ञान याद कर सकते हैं.
BYJU’S – THE LEARNING APP
जेसे की आप जानते हैं की यह भी Famous Learning Apps में से एक है. दोस्तों टीवी पर तो आपने Byju’s के Ads देखे होंगे. ये aap भी Students के लिए बहुत beneficial App हे. Board exams सुनते ही हम में से बहुत छात्र परेशान होते ही हैं , वो BYJU के साथ EXAM की preparation कर सकते हैं. ये आपके किसी भी मुश्किल सवाल का आसानी से जवाब दे सकता है. हम BYJU’S MATHMETICS, PHYSICS, CHEMISTRY जेसे मुश्किल लेसन को याद कर सकते है.

केसे इस्तेमाल करें ?
- सब से पहले आपको Byju’s app Install करना होगा .यह आप को आसानी से Google Play Store पर search करने से मिल जायेगा.
- आप को Loggin करना पड़ेगा उस के दूवारे पूछे गए Detail में .इस में आप को काफी सारे टॉपिक्स मिल जाते है chapter के साथ सिखने को जो आप को चाहिए .
- वहां आप को नीचे की तरफ एक option (Libarary) के नाम से मिलता है .जिस पे क्लिक करने से आप को आपके सब्जेक्ट दीखते है . उस में से आप को जो सीखना है उस पे क्लिक करने से आप को आप के टॉपिक से releted विडियों मिल जाती है . जिससे आप काफी कुछ याद कर सकते है .
- इस तरह आप याद कर के अपना Test भी कर सकते है के आप ने कितना और क्या क्या याद किया है .
तो आज आपको हम ने अपनी पोस्ट में बताया 5 उन Apps के बारे में जिन से आप अपनी परीक्षा की अच्छी से अच्छी तय्यारी कर सकते है . ख़ास बात यह है के सब Google Play Store से Install कर सकते है. और सभी apps फ्री में Install कर सकते है . जिस में आप की learning Writing,Reading स्किल्स शार्प हो सकती है. उम्मीद करते है उप्पेर दिए गये Top 5 Education apps आप के लिए मददगार साबित हो.