5 Best Money Transfer Apps

0
1009
Photo by brotiN biswaS on Pexels.com

क्या आप भी बैंक के छोटे छोटे कामो के लिए  लम्बी लम्बी कतारों में लगे रहते हैं और अपना बार बार अपनी घडी में अपना समय बर्बाद होता देखते रहते हैं. ATM का चलना न चलना भी guarantee नहीं होता. लेकिन अब हम घर बैठे ही अपने बैंक के काम जैसे पैसे भेजना, blance चेक करना, cash जमा करना, ट्रान्सफर करना etc… जैसे काम अपने smart फ़ोन से कर सकते हैं वो भी कुछ ही सेकंड्स में. आज इस पोस्ट में हम आपको top 5 apps के बारे में बतायंगे जो आपका सारा काम आसान कर देंगे.

लेकिन काफी लोग ऐसे भी हैं हैं जिनको इन् apps पर बिलकुल भी ऑनलाइन transaction पर यकीन नही रखते. वो लोग अभी भी बैंक से cash निकाल कर cash में ही लेनदेन करना prefer करते हैं. उनको लगता है ये सिक्योर नहीं है और उनके साथ कोई fraud हो सकता है. लेकिन नीचे बताये गए  apps बिलकुल सेफ हैं. इन aaps में आपकी हर information प्राइवेट और सिक्योर रहेगी और ये apps आपको आसानी से play store में मिल जायंगे.

 Paytm App

यह App August 2010 में लॉच किया गया था. इस App से आप किसी भी तरह का Recharge कर सकते हैं और paytm मॉल से shopping भी कर सकते हैं. साथ में किसी भी तरह का पेमेंट भी कर सकते हैं. इस App में अपने transaction की History भी देख सकते हैं.

Best Money Transfer Apps
Paytm App

Paytm users अपने wallet से बैंक अकाउंट में पेसे ट्रान्सफर कर सकते हैं. Users ज़रुरत पड़ने पर पैसे बैंक अकाउंट से wallet में भी ट्रांसफर कर सकते हैं. Paytm इस्तेमाल करने के लिए अब 10 भाषाओं  (languageas) का इस्तेमाल कर सकते हैं अपनी आसानी का लिए. Paytm से किसी भी तरह का mobile recharge, paymnet और shopping कर सकते हैं.

2018-12-09_11h45_11.png

 Google Pay App

यह app गूगल का डिजिटल पेमेंट app है. हालाँकि गूगल ने अपना डिजिटल पेमेंट अप्प 18 सेप्टेम्बर 2017 में भारत में लॉच किया था जिसका नाम गूगल TEZ था.  Google Pay, Google Tez का नया Version है.  यह App सिर्फ भारतीयों के लिए ही है. google के इस App से आप कहीं भी कभी भी पेसे भेज सकते हैं, Google की  Security के साथ. इस App 50,000 तक का Transaction करे में कोई चार्ज नही लगता.

Best Money Transfer Apps
Google Pay App

 Google pay को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास ये होना आवशक है.

  • आपका खता किसी भी Bank में होना ज़रूरी है
  • Google Bank से linked किया गया आपका PhoneMobile Number.
  • आपके पास आपके Bank account का Debit Card होना चाहिए या आपका Bank ATM

Google Pay App को इस्तेमाल करने के लिए 7 तरह की भाषाये उपलब्ध हैं. आप इस App से अपनी आसानी के लिए किसी भी भाषा में इस्तेमाल कर सकते हैं. यह app आप आसानी से PlayStore से Download कर सकते हैं.

 Phone पे App

यह App झमाझम cashbacks के साथ पूरी तरह से सेफ भी है. यह App Decamber 2015 में भारत में लॉच किए गया था. इस APP को भी इस्तेमाल करना भी काफी आसान है. PhonePe UPI App के ज़रिये आप आसानी से किसी भी बैंक अकाउंट में पैसे Transfer कर सकते हैं. वो भी बिना किसी चार्ज के. इस app से आप Bank to Bank money transfer कर सकते हैं.

2018-12-09_12h02_48
Phonepe App

इस App के ज़रिये आप अन्य Phoneपे के उपयोगकर्ताओं को पैसे भेज सकते हैं. इस app से आप बैंक अकाउंट से वॉलेट में पैसे नही भेज सकते और ना ही दूसरे के wallet बैंक खाते में भेज सकते हैं. इस एप से आप बिल Recharge जैसे काम कर सकते हैं. फ़ोनपे app से आप 5 तरह की भाषाऔ का इस्तेमाल कर सकते हैं अपनी आसानी के लिए कोई 1 भाषा चुन सकते हैं.  इस app से आप UPI एड्रेस का इस्तेमाल करके भी पेसे भेज सकते हैं बहुत आसानी से. सबसे ख़ास बात यह है कि यह app freecharge और paytm जैसे apps की तुलना में नया होने की वजह से काफी कैशबैक ऑफर कर रहा है. 

 BHIM- Making india Chashless App

यह App Decamber 2016 में प्रधान मंत्री दुआरा लॉच किया गया था. इस App से किसी भी बैंक अकाउंट में UPI Transaction कर सकते हैं. यह App भी पूरी तरह से सुरक्षित है. इस App से आप Saving और current दोनों तरह के transactions कर सकते हैं.

Best Money Transfer Apps
BHIM- Making india Chashless

इस एप को इस्तेमाल करने के लिए बैंक में खाता होना ज़रूरी है. आप इस App को बिना सिम के इस्तेमाल नही कर सकते आपको वही सिम इस्तेमाल करनी है जिसका नंबर आपके बैंक अकाउंट से linked हुआ हो. BHIM App की 1 दिन की लिमिट 20 हज़ार रुपए हैं.

 Mobiwik App

यह Reserve bank of India के द्वारा लॉच किया गया app है. इस app में भी paytm जेसी features हैं. इस app की मदद से आप chashless transaction कर सकते हैं. इस app से aap mobiwik के दूसरे users को  QR code scan करके पेसे transfer कर सकते हैं.

2018-12-09_12h04_18
Mobiwik App

इस app से आप India के किसी भी bank में पेसे भेज सकते हैं. इसको इस्तेमाल करना आसान है. आपको इस app में wallet to wallet transfer करने के लिए 40,000 Per transaction limit है. इस app में 5 भाषाएँ उपलब्ध हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here