
क्या आपके फ़ोन के in-built कैमरा से काफी लुल्ल टाइप की फोटो आती है? क्या आप अपनी सेल्फी में जितने बेकार हैं उससे भी बेकार लगते हैं ? क्या आपको Quality photos/Selfie क्लिक करने के लिए Photographar की मदद लेनी पड़ जाती है ? तो ये पोस्ट आपके लिए है.
इस पोस्ट में हम आपको Top 5 Android camera Apps के बारे में आपको जानकारी देंगे. वेसे तो playstore पर एसे apps बहुत हैं. लेकिन हम आपको TOP apps के बारे में बतायंगे जो बिना adware/malware के आपको देंगे best experience. तो देर किस बात की.. चप्पल उतारिये और अन्दर आ जाइये.
B612
B612 एक ऐसा ऐप है जहां पर आप पाएंगे जबरदस्त फोटो experience और उन्हें एडिट करने की ability. आप अपनी तस्वीरों को काफी तरीके से कस्टमाइज़ कर सकते हैं और अपनी मेमोरीज को स्पेशल बनाने के लिए बुत सारे फिल्टर्स और एडिट कर सकते हैं. इसमें साथ में बहुत सारे stickers भी हैं जो आपको सोशल मीडिया पर एक स्पेशल पहचान देती हैं. यह आपके फेस को beautify करके आपको देता है एकदम फ्रेश look.
Playstore Rating: 4.4
Fabby Photo Editor, Selfie Art Camera
अगर आप Selfie Lover हैं तो ये आपको बहुत पसंद आएगा. यह App बिलकुल फ्री है. इस में Front & Back Camera दोनों है. इसमें आपको Pic अलग से Blur नही करनी करनी पड़ेगी. ब्लर आप्शन पहले से ही बहुत सही तरीके से दिया हुआ है. इसको इस्तेमाल करना बहुत आसान है. बैकग्राउंड हटाने का और उसकी जगह नया बैकग्राउंड लगाने के feature भी है. आपको अलग से कट पेस्ट नही करना पड़ेगा. Filters Feature में आपको मस्त वाले बैकग्राउंड मिल जायंगे जिसे आप आसानी से सेट कर सकते हैं.
Playstore Rating: 4.7
Lumio Camera App
अगर आप Youtuber हैं, और आपको कोई अच्छा Camera App चाहिए जिसमे हर तरह के features Features हों, तो ये आपके लिए Best App रहेगा, यह बिलकुल Free App है. इस में Wear Watch Support है. इसकी सबसे ख़ास बात ये है की ये Full Manual Control है. इसमें आप किसी भी Feature को अपने हिसाब से set कर सकते हैं. इसमें Dual Camera Systems (LG G5, LG G6, Galaxy S8, Huawei P9 HTC One) इसमें बहुत सारे Features हैं. जिसे देखते ही आपको समझ आजयगा की ये कितना कमल का App है.
Playstore Rating: 4.2
Retrica App
अगर आपको इन्स्ताग्राम और facebook पर रोज एक से एक मस्त सेल्फी डालने का कीड़ा है तो बॉस ये perfect app है आपको try करने के लिए. इस app पर आप बहुत सारे फिल्टर्स इस्तेमाल कर आप करीना कैटरीना जैसे जलवे सोशल मीडिया पर बिखेर सकते हैं और वो भी बिना किसी फोटोग्राफर के.
Playstore Rating: 4.3
Pola Camera App
playstore में सबसे अच्छे कैमरा apps में इस app का नाम भी है. इस से आप फोटो एडिट भी कर सकते हैं. अगर आप फिल्टर्स के शौकीन हैं तो बस .. इसमें भी बहुत सारे फिल्टर्स हैं जिनकी मदद से आप फोटो की Quaility enhance सकते हैं. इसमें 20 से अधिक cool Photo Filters हैं.
Playstore Rating: 4.0
Burst Camera App
इस की ख़ास बात ये है इसमें आप perfect short को क्लिक कर सकते हैं. कैसे? वो ऐसे.. की इसमें burst आप्शन होने की वजह से इसमें आप हर मोमेंट को कैप्चर कर सकते हैं एक साथ same मोमेंट के बहुत सारे फोटोज को. और बस सेलेक्ट कीजिये best पिक और डिलीट कर दीजिये बेकार फोटोज को. इस App से आप Gif भी क्रिएट कर सकते हैं. इस App से आप 30 photos Per सेकंड क्लिक कर सकते हैं.
Playstore Rating: 4.2