अपने PC से SMS कैसे करें | Android message App

0
741
Photo by Roman Pohorecki on Pexels.com

 

एंड्राइड messaging App अब PC पर

 

कई बार क्या होता है की आपको SMS करने की जरूरत होती है और आप अपने PC पर काम कर रहे होते हैं. सबसे लिच्चर बात ये होती है की हमे फ़ोन उठाना पड़ता है और उसके नुन्नु से कीबोर्ड पर पर पूरी कहानी टाइप करनी होती है. Just Imagine की आपको मोबाइल की जरुरत ही न पड़े और PC से आपका मेसेज तुरंत हो जाए, एकदम चुटकियो में. तो चलो बताते हैं आपको एक धिनचक ट्रिक जिससे आप PC से मेसेज कर सकते हैं.

 

Picture2.png

 

इसके लिए आपको कोइ सॉफ्टवेर डाउनलोड करने की जरुरत नहीं है PC में . बस आप के फ़ोन में होना चाहिए एंड्राइड Messageing App जो की Playstore पर available है. तो आपको जाना है इस वेबसाइट पर जो की एंड्राइड मेसेज की है.  और यहाँ पर आपको दिखेगा QR को. जिसको आपको बिंदास स्कैन कर लेना है.

 

Picture1

अभी जाना है अपने mobile फ़ोन के messages में. वहां पर टॉप करो ३ डॉट्स पर और सेलेक्ट करो “messages फॉर web”. और बस हो गया आपका काम. (अगर आपको ये आप्शन नहीं दिख रही तो आपको अपना ये App अपडेट करना होगा)

 

Pro Tip : आप PC पर वेबसाइट को bookmark करके रख सकते हैं ताकि आपको बार बार न खोलनी पड़े .

यह दिखने में काफी कुछ गूगल के पुराना APP, ALLO की तरह दीखता है. QR कोड स्कैन करते ही आपको आपके फ़ोन का messaging app सीधा Replicate हो जायेगा आपकी PC स्क्रीन पर. बस अब सेलेक्ट करो किसी भी कांटेक्ट को और हो जाओ शुरू मेसेज करना अपने PC वाले कीबोर्ड से.

यह फीचर आपको इस्तेमाल करने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी. क्यूंकि ये काफी कुछ WhatsApp Web जैसा है. और उसी तरह QR कोड स्कैन करने पर काम करता है. और इसके web message का इंटरफ़ेस भी काफी मस्त दिया गया है.

तो कैसा लगा आपको ये App या फिर इस फीचर को इस्तेमाल करने में कोई प्रॉब्लम तो नहीं आ रही. बताइए हमे कमेंट सेक्शन में. हम बैठे ही इसीलिए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here