Amazon Fire Tv Stick kya hai? Use, Settings and Features

0
2652

Amazon Fire Tv Stick  इसका नाम तो आपने सुना ही होगा ये Amazon का सबसे जयादा बिकने वाले Products में से एक है. ये Amazon का एक Latest Gadget है. इसको HDMI Dongle भी कहते हैं. यह एक western countries में बहुत ज्यादा पोपुलर है और अब इसे भारत में लांच कर दिया गया है. Amazon Fire Stick नाम का यह Gadget पिछ्ले साल April को ही लांच हुआ है. इस intresting Device की जानकारी और इस के सभी Features को  हम  इस पोस्ट में आपको बतायंगे, तो चलिए शुरू करते हैं.

Amazon Fire Tv Stick kya hai? Use, Settings and Features

क्या है Amazon Fire Tv Stick ?

इस Device से आप अपने Normal Smart Tv को Wifi Smart Tv बना सकते हैं. इस Device को आप अपने normal टीवी से connect कर के इन्टरनेट के जरिये अपने मनपसन्द प्रोग्राम देख सकते है. यह dongle का जरिये आपके स्मार्ट TV को और भी स्मार्ट बना सकता है. इसके सेटअप के लिए कुछ ज्यादा कहानी नहीं करनी है. जस्ट प्लग.. कनेक्ट.. एंड वाच..

क्या क्या देख सकते हैं इस स्टिक की मदद से

    • Youtube देख सकते हैं.
    • अपनी मनपसंद Movies देख सकते हैं.
    • मनचाहे गाने सुन सकते हैं.
    • Games खेल सकते हैं.
    • Videos Stream भी  कर सकते हैं
  • Hollywood और Bollywood के सभी movies देख सकते है.

और इसके आलावा भी, बहुत कुछ आप Enjoy कर सकते है. इसमे आप अलग अलग भाषाऔ में कुछ भी देख सकते हैं. इसमें Voice Alexa () असिस्टेंट भी है. इसमें Voice Support System है इस की मदद से हम अपनी Voice से कुछ भी Search करके देख सकते हैं. इसकी Supported Services : Netfilex ,Youtube, Amazon Instant है.

Also Read: Amazon Echo Dot | Unboxing, Review and Dhamaka

Amazon Fire TV Stick Features?

इसके कुछ ज़रूरी Features के बारे में आपको जानकारी देते हैं.

      • इसके कुछ ख़ास Supported Service है :- Netfilex ,Youtube, Amazon Prime, Eros Now, Gana, & Hotstar… इन सब का आनंद लेने के लिए हमें बढ़िया Internet Connection की ज़रुरत पड़ेगी क्योकि यह stick इनसब Contents को Stream/Download करने में मदद करेगा.
      • इसमे एक और मज़ेदार Feature है जिसका नाम है Data Monitoring. ये वाला option आपको चल पायेगा की आपका क्या content आपका कितना data इसेमाल कर रहा है. अगर आप चाहते हैं की आपका data एक लिमिट के बाद इस्तेमाल न हो तो यह आप्शन आपके लिए है. अगर आप एक limited Broadband इस्तेमाल कर रहे हैं तो इस option को Enable कर सकते हैं. आपकी set की गई लिमिट के बाद आपका data इस्तेमाल नहीं होगा.
    • अभी क्या है की इन्टरनेट पर हर तरह का content है. और अगर आपके बच्चे छोटे हैं और आप चाहते है कि हिंसक और एडल्ट content से बच्चे सेफ रहे तो इसमें Parental Controls भी एक feature है. इस Parental Controls में काफी सारे विक्ल्प आ जाते हैं इसमें आप काफी सारे Settings को Setup कर सकते हैं जिसके लिए आपको एक पिन इंटर करना पड़ता है जो के security Paasword के जेसे काम करता है जो के सिर्फ आपके पास ही रहता है. इससे आप अपने बच्चो की उम्र के हिसाब से content को set कर सकते हैं.

  • इसका आखरी feature है Stunning Video Quality. Stunnig VDO Quality में Quad Core processce का इस्तेमाल किया गया है. इसमें dual band wifi है.

क्या Amazon Fire Stick के लिए Monthly Fee है ?

नहीं, यह एक बार ही Payment किया जाता है. पर अगर आप NetFilex Netflix, Hulu, Sling TV का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको मंथली फीस देनी पड़ेगी. लेकिन amazon prime के साथ आपको पहले से ही आपको बहुत से मुफ्त चीज़े हैं. Amazon Prime आप 129 Rs per month में सब्सक्राइब कर सकत हैं. वैसे भी amazon प्राइम के और भी बहुत फायदे हैं.

2018-11-21_23h00_13Amazon Fire Tv Stick kya hai? Use, Settings and Features

AMAZON FIRE TV STICK के साथ क्या आता है ?

Fire Tv stick का इस्तेमाल करना बहुत आसान हे जेसे के आप जानते हैं amazon के तरफ से हमें एक छोटा Box आता है जिसमे ये सब होता है…

  • Fire Tv Stick Remote (Voice Activated)
  • USB Cabel
  • Power Adapter
  • Battreies
  • Quick Start Guide

केसे इस्तेमाल करें Fire Tv stick ?

    • सबसे पहले आपको अपने smart tv में Hdmi Extender लगाये
  • फिर प्लग को swich में लगाये
  • Internet से जोडिये. आप Mobile Hotspot से भी connect कर सकते हैं

2018-11-21_23h00_00

अब आप इस इस Amazing Device का आनंद लीजिये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here