Data ट्रान्सफर की जरुरत हम सबको पड़ती है. पार्टी में लिए गए मस्त वाले फ़ोन से लिए गए फोटो मांगने हो या फिर sacred games के लेटेस्ट episodes. पर कभी कभी data ट्रान्सफर सिरदर्दी बन जाता है. पर अब नहीं. इस पोस्ट में हम आपको Top 5 Data Transfer apps के बारे में बतायंगे जिनकी मदद से आप आसानी से अपने data को Wirelessly यानी कि बिना किसी USB cabel के कहीं भी data transfer कर सकेंगे. PC से mobile phone में और mobile phone से PC में कहीं भी.

और हाँ. यह Apps पूरी तरह से सेफ हैं और इनसे आपके फ़ोन को कोई नुकसान नही होगा. आप इन्हें playstore से आसानी से इन्सटाल कर सकते हैं.
SHARE IT
नाम तो आपने सुना ही होगा (SHARE IT) . इस को कौन नही जनता आज कल यह हर किसी के ANDROID फ़ोन में INSTALL रहता है. पर हर कोई इसे PHONE से PC में data को ट्रान्सफर करने के लिए नही इस्तेमाल करता . PHONE से PHONE में तो हर कोई करता है . पर इस APP से फ़ोन से DATA को PC में TRANSFER करना बहुत ही आसान है .आइये जानते हैं.

कैसे इस्तेमाल करें
- SHARE IT को आप अपने फ़ोन और PC में दोनों में INSTALL कर लें.
- अपने PC में SHAREIT को open कर लें. जिस तरह से FILES को RECIVE – SEND करते है उस तरह उसे करें.
- उसके बाद आप के फ़ोन पर दो option आएंगे, उन में से (connect to pc) को select करें और accept कर लें.
- DATA transfer हो जायेगा
XENDER
XENDER सबसे फ़ास्ट और convenient apps में से एक है, और आप के फ़ोन के लिए सुरक्षित है . इस APP से आप कभी भी कही भी अपने photos, videos को शेयर कर सकते है . यह बहुत popular apps में से एक है. इसे इस्तेमाल करना आसान है.

कैसे इस्तेमाल करें
- GOOGLE PLAY STORE पर जा कर इस आप INSTALL कर लें. यह BLUE-ORANGE कलर में दिखेगा और इस APP को OPEN कर लें
- अगर PC में data को TRANSFER करना है तो SEND पर press करें.
- CONNECT to PC
- HOTSPOT पर press करें.
- अपने PC को XENDER के HOTSPOT से CONNECT करें
- PC में कोई सा भी web Browser को open करें
- अपने BROWSER में XENDER web adress ENTER करें
- ACCEPT OPTION पर SELECT करें data शेयर करें
WEB PC SUITE
WEB PC SUITE भी xender APP की ही तरह है . इसे भी आप कभी भी कही भी इस्तेमाल कर के अपने DATA को शेयर कर सकते है . इसका भी PC और फ़ोन version डाउनलोड के लिए फ्री अवेलेबल है.
कैसे इस्तेमाल करें
- WEB PC SUITE को INSTALL करें और OPEN करें
- अपने PC में GOOGLE पर SEARCH करें WEB PC SUITE . OPEN करें
- अब अपने फ़ोन में SCAN QR CODE पैर select कर के QR CODE को SCAN करें
- अपने FILES को DATA को शेयर करे
DR. FONE
DR FONE फ़ास्ट DATA TRANSFER APP है .इससे आप आसानी से अपनी फाइल्स को TRANSFER कर सकते हैं. NO केबल्स , NO wires, बस ओपन करें और SHARE , ENJOY करें. इसमें और भी बहुत से काम के Features हैं.

कैसे इस्तेमाल करें
- अपने फ़ोन में और PC में DR FONE को install और OPEN करें.
- जिस फाइल को या डॉक्यूमेंट को TRANSFER करना है उसे SELECT कर के SEND–RECEIVE के OPTION को सेल्क्ट करें
- आप को 6 DIGIT का कोड दिखेगा उसे ENTER करें
- DATA शेयर करें
WIFI FTP SERVER
बहुत तेज़ी से data ट्रान्सफर में से यह भी एक शानदार APP है .आप अपना data जैसे PHOTOS VIDEOS, SONG जैसे FILES को एक FTP SERVER के जरिये आसानी शेयर कर सकते है.

कैसे इस्तेमाल करें
- APP को install कर के OPEN करें.
- START का option select करें
- अपने PC में OPEN कर के RIGHT CLICK करें और (ADD NETWORK LOCATION) को SELECT कर के (SERVER URL) enter करें
- USER ID enter करें
- NETWORK LOCATION ENTER कर लें और SETUP पर क्लिक करें
- data TRANSFER कर लें
इस पोस्ट में हमने आपको बताया कैसे आसानी से आप अपने data wirelessly कैसे transfer कर सकेंगे. इससे रिलेटेड आपका कोई doubt या suggestion है तो हमे कमेंट सेक्शन में बताइए.